कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह
Author: Ashish Lata
10/December/202
4
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी टाउन के फेवरेट कपल में से एक हैं.
कपल ने साथ में शादी के तीन साल पूरे कर लिए हैं.
कैटरीना और विक्की ने अपनी तीसरी शादी की सालगिरह को स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया.
कैटरीना ने फैंस संग भी अपने स्पेशल पलों को शेयर भी किया.
कपल ने जंगल में कुछ प्यारी मेमोरी बनाई. जहां कई जानवर दिखाई दिए.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''दिल तू, जान तू.''
कैटरीना और विक्की की फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, परफेक्ट कपल
विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए थे.
मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर 5.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें