मेडिकल थेरेपी से कम नहीं है झारखंड की ये जगह, Kechki Sangam पहुंचते ही सुकून मिलता है

Shaurya Punj

लातेहार को झारखंड का स्वर्ग कहने के साथ धरती का छुपा हुआ 'स्वर्ग' भी कह दें तो कोई गलत बात नहीं होगी.

Latehar Tourism | Twitter

लातेहार का केचकी संगम ऐसा स्थल हैं जिनको देखकर आप स्वतः हीं यहां आने के लिए फिर से तैयार हो जाएंगे.

Kechki Sangam | Twitter

केचकी संगम में स्कूली बच्चे समेत सैलानियों की अधिक भीड़ देखी जा सकती है

Kechki Sangam | Twitter

यहां आते ही लोग अपनी परेशानी और गम को भूल जाते हैं और यहीं का होकर रह जाते हैं. घंटों समय बिताने के बाद भी लोगों को वापस लौटने का मन नहीं होता है.

Kechki Sangam | Twitter

पलामू व लातेहार जिले को बांटने वाली औरंगा व कोयल नदियों का संगम देख लोग रोमांचित हो जाते हैं. दो बड़ी नदियों का एक हो जाने का दृश्य देखना दिल को छू जाता है. मनोहर दृश्य को देखकर लोग बेहद खुश होते हैं.

Kechki Sangam | Twitter

रात्रि में इस संगम तट पर विश्राम करने वाले पर्यटकों के लिए वन विभाग के द्वारा व्यवस्था की गयी है. यहां वन विभाग का रेस्ट हाउस बनाया गया है.

Kechki Sangam | Twitter

केचकी संगम स्थल फिल्मी सितारों को भी काफी लुभाता है. फिल्म निर्देशकों ने यहां पर फिल्मों की शूटिंग की है.1973-74 में फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे के निर्देशन में मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर यहां पहुंची थीं.

Kechki Sangam | Twitter

पर्यटकों की सुविधा के लिए पीटीआर प्रबंधन के द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. कई आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विभागीय प्रयास जारी है.

Kechki Sangam | Twitter

केचकी का संगम स्थल पलामू के मेदिनीनगर से 15 किलोमीटर दूर है. बेतला से दूरी करीब सात किलोमीटर है. मेदिनीनगर या रांची से आने के क्रम में दुबिया खाड़ से होकर यहां पहुंचा जा सकता है.

Kechki Sangam | Twitter

दुबिया खाड़ से इसकी दूरी छह किलोमीटर है. यहां तक पहुंचने का मार्ग सुगम है.

Kechki Sangam | Twitter