Kinnaur Landslide Latest Update: किन्नौर में भूस्खलन से 10 मरे, हिमाचल में मानसून में 228 लोगों की मौत

Prabhat khabar Digital

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गयी. 13 अन्य को बचा लिया गया जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है.

| PTI

किन्नौर जिला के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि मलबे से अब तक 10 शव निकाले जा चुके हैं. मलबे में फंसे कई अन्य लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है.

| PTI

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि किन्नौर जिले में निचार तहसील अंतर्गत निगुलसारी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पांच पर चौरा गांव में दोपहर के समय भूस्खलन और पहाड़ से पत्थर गिरने की घटना हुई.

| PTI

एक यात्री वाहन, एक टाटा सूमो के मलबे में दबे होने का पता चला और उसमें आठ लोग मृत पाये गये. हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस, जो रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी, यात्रियों के साथ मलबे में दब गयी. एक कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई, जबकि एक अन्य पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

| PTI

पत्थर गिरने से एक ट्रक नदी किनारे लुढ़क गया और चालक का शव बरामद कर लिया गया है. मरने वालों में पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मृतकों में से दो की पहचान शिमला जिले के रामपुर के कैया गांव निवासी रोहित कुमार (25) और हमीरपुर जिले के सुजानपुर के झोल गांव निवासी विजय कुमार (32) के रूप में हुई है.

| PTI

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नूरपुर से एनडीआरएफ को तलाशी एवं बचाव अभियान चलाने के लिए बुलाया गया. जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय पुलिस के सदस्य, होमगार्ड, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, त्वरित प्रतिक्रिया दल (पुलिस) और चिकित्सा दल सहित खोज और बचाव दल घटनास्थल पर.

| PTI

10 एम्बुलेंस, चार अर्थ मूवर, आईटीबीपी की 17वीं बटालियन के 52 जवान, पुलिस के 30 जवान और एनडीआरएफ के 27 जवान बचाव अभियान में लगे हुए हैं.

| PTI

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन तब हुआ, जब उस समय इलाके में बारिश नहीं हुई थी.

| PTI

| PTI