एक्सपर्ट से जानिए चेहरे पर कैसे लगाएं तरबूज का छिलका और इसके फायदे

एक्सपर्ट से जानिए चेहरे पर कैसे लगाएं तरबूज का छिलका और इसके फायदे

LIfestyle

14th Maब, 2024

गर्मी के दिनों में तरबूज का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन इसका छिलका को चेहरे पर लगाने से भी कई लाभ मिलते हैं.

चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग से जानते हैं तरबूज का छिलका चेहरे पर कैसे लगाएं..

तरबूज के छिलके में पाए जाने वाले पोषक तत्व

तरबूज के छिलके में कई सारे विटामिन्स, पोटैशियम, क्लोरोफिल, सिट्रूलाइन, लाइकोपीन, अमीनो एसिड, फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक कंपाउंड होता है.

तरबूज का छिलका चेहरे पर कैसे लगाएं

तरबूज के छिलके को पहले पीस लें और कॉटन बॉल से इसे अपने फेस पर लगाएं. इससे स्किन ग्लो करेगा.

इसके अलावा वाटरमेलन रिंड और वाटरमेलन पील को पीस लें और उसमें आधा चम्मच बेसन मिले लें. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं.

तरबूज का छिलका लगाने के फायदे

अगर आप अपने चेहरे पर तरबूज के छिलके को लगाते हैं तो इससे मुंहास, झुर्रियां, पिंपल्स के दाग से आपको निजात मिलेगा. 

इसके साथ ही तरबूज का छिलका लगाने से आपके चेहरे पर नमी बनी रहेगी.