हर व्यक्ति की अलग आइब्रो की बनावट होती हैं.

25 July 2024

आइब्रो की बनावट न सिर्फ उसके खूबसूरती को बताता हैं

बल्कि उसके व्यक्तित्व से जुड़ी कई बातें भी सामने लाता हैं.

 लंबी आइब्रो वाला व्यक्ति बेहद कंजूस होता है

ऐसे लोग पढ़ने लिखने में कम रुचि रखते हैं

काली आइब्रो वाले कला को अधिक महत्व देते हैं

ऐसे लोग का शौक भी बहुत महंगा होता है

जिनकी दोनों आइब्रो सटी होती है वो बेहद चालाक होते हैं

इन्हें दुसरों से काम निकलवाना आता है

हल्की और भूरे रंग के आइब्रो के लोग में संतोष कम होता

ऐसे लोग स्वभाव से बेहद ज्ञानी और समझदार भी होते हैं