आपकी उम्र बताएगी आपके Driving Licence की वैलिडिटी

Author: Abhishek Anand

223/June/2024

भारत में Driving Licence की वैधता, लाइसेंस के प्रकार और आपकी उम्र पर निर्भर करती है. 

Driving Licence जारी होने की तिथि से 20 साल के लिए या 40 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, मान्य होता है

40 साल की उम्र के बाद Driving Licence 10 साल के लिए मान्य होता है. 

वहीं 50 साल की उम्र के बाद Driving Licence 5 सालों के लिए मान्य होगा. 

अगर Driving Licence रि-न्यूअल के समय आवेदक की 30 वर्ष से कम है, तो लाइसेंस 40 वर्ष तक मान्य होगा. 

अगर आवेदक की आयु 55 वर्ष या उससे अधिक है, तो लाइसेंस 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी. 

Next Story: मात्र 1.5 लाख रुपये देकर घर ले आयें ब्रांड न्यू Tata Nexon