Google जेमिनी एक मशीन लर्निंग एआई टूल है. इससे आप ये काम कर सकते हैं-

टेक्स्ट जेनरेशन, अनुवाद करना   डाटा ऐनलाइज करना और सवाल जवाब करना

Copilot एक AI-संचालित कोड कम्पलीशन टूल है. इसके जरिए आप ये कर सकते हैं -

कोड सुझाव ले सकते हैं,  नई-नई चीजें सीख सकते हैं,  प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं और  कोडिंग के प्रॉब्लम सॉल्व भी कर सकते हैं.

Grok एक एआई प्लेटफ़ॉर्म है जो नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP)में माहिर है. यह आपको रियल टाइम डेटा ऐनालीसिस और चैट करने का ऑप्शन देता हैं.

Ernie एक डीप लर्निंग एआई टूल है जो इमेज रिकॉगनिशन और कंप्यूटर विजन पर फोकस रहता है. यह इमेज और वीडियो में स्पेसिफिक एलीमेंट्स की पहचान करता है.

White Lightning
White Lightning

ज्यादा खबरों के लिए जुड़े राहिए प्रभात खबर के साथ. 

तो ये थे 4 ऐसे एआई के टूल्स जिनका इस्तेमाल कर आप  अपने काम को आसान बना  सकते हैं.