भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. खासकर, इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ग्राहकों की डिमांड पर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में उतार रही हैं.
इसी क्रम में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है.
कोमाकी ने अपने नए प्रोडक्ट का नाम फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा है. यह अन्य स्कूटरों से काफी सस्ता है.
फुल चार्ज होने पर कोमाकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 से 100 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
सवारियों की सेफ्टी के लिहाज से भी यह स्कूटर काफी मजबूत है. इसके लिए इसमें डिटैचबल और हीटप्रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें सेल्फ-डायग्नोस्टिक मीटर, एन्हांस्ड कंफर्ट के लिए एडिशनल बैकरेस्ट और पार्किंग और क्रूज कंट्रोल भी मिलते हैं.
ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसे जेट ब्लैक, गार्नेट रेड, स्टील ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में में 3000 वॉट की लिथियम आयन फेरो फॉस्फेट बैटरी दी गई है.
बाजार में इसकी कीमत सिर्फ 69 हजार रुपये है, जो इसे दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से काफी सस्ता बनाता है.