Kundali Bhagya के 'करण लूथरा' की पत्नी खूबसूरती में 'प्रीता' को देती हैं कड़ी टक्कर, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी के पॉपुलर एक्टर धीरज धूपर इनदिनों कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभा रहे हैं. उनकी और श्रद्धा आर्या की ऑनस्क्रीन जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है.

| instagram

logo_app

लेकिन उनकी रीयल लाईफ वाईफ विन्नी अरोरा भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. धीरज अक्सर अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक तसवीरें शेयर करते रहते हैं.

| instagram

logo_app

धीरज की पत्नी का नाम विनी है. धीरज और विनी एक रील लाइफ से रियल लाइफ कपल बन गए हैं. दोनों पहली बार 2009 में अपने शो माता पिता के चरणों में स्वर्ग के सेट पर मिले थे. यह 'पहली नजर का प्यार' था.

| instagram

हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन ये कितने दिन तक छिपनेवाला था. उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री और बॉन्डिंग ने लोगों का ध्यान खींचा.

| instagram

6 साल लंबी डेटिंग के बाद आखिरकार धीरज और विन्नी ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. मुंबई की विन्नी और दिल्ली के धीरज ने पंजाबी रीति रीवाज से शादी की.

| instagram

बता दें कि धीरज ने फैशन डिजायनिंग का कोर्स किया है. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 100 से ज्यादा कमर्शियल्स किये हैं.

| instagram

वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और अपनी तसवीरें शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

| instagram