कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शादी के कुछ दिनों बाद ही अपनी ग्लैमरस तसवीरों से फैंस को हैरान किया है. उनकी अदाएं देख फैंस दीवाने हो गये हैं.श्रद
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में कमाल दिख रही हैं. उन्होंने इस ड्रेस के साथ ब्लैक मफलर कैरी किया है. इस डीप नेक ड्रेस में उनका अंदाज देखने लायक है.
shraddha arya | instagram
एक्ट्रेस अपना रेड चूड़ा भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उन्होंने बालों को ओपन रखा है. उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या ने अपने कैप्शन में इस बात का खुलासा किया है कि ये तसवीरें उनके डेट नाइट की है जहां वो अपने पति के साथ इंज्वॉय कर रही हैं.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की थी. हल्दी, मेहंदी सहित शादी की अलग अलग रस्मों की तसवीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए थे.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं जो सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं.
shraddha arya | instagram
एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है और वो अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
shraddha arya | instagram