Kundali Bhagya की 'प्रीता' को सोशल मीडिया पर मिली ये गुड न्यूज, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके प्रशंसक एक्ट्रेस की तसवीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

shraddha arya | instagram

logo_app

अब उन्होंने अपनी कुछ तसवीरें शेयर कर फैंस कोसे एक गुड न्यूज साझा की है. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन फॉलोवर्स हो गये हैं. उन्होंने अपनी कई तसवीरें शेयर की हैं.

shraddha arya | instagram

logo_app

उन्होंने तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इस मील के पत्थर को बिना किसी उत्सव के न जाने दें… यहाँ 5M है. फैंस उन्हें कमेंट कर जमकर बधाई दे रहे हैं और उनकी तसवीर पर प्यार बरसा रहे हैं.

shraddha arya | instagram

श्रद्धा आर्या टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और फेमस अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने एक रियलिटी शो में एक प्रतियोगी के रूप में अपना करियर शुरू किया, जहां वह फर्स्ट रनरअप रहीं थीं.

shraddha arya | instagram

फिर उन्होंने मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की शो के साथ टेलीविजन में कदम रखा, लेकिन कुंडली भाग्य में प्रीता के रूप में उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल की.यह शो सुपर सक्सेसफुल है और दर्शक धीरज के साथ उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं.

shraddha arya | instagram

पिछले दिनों ही टीवी एक्टर श्रद्धा आर्या और उनके पति, नौसेना कमांडर राहुल नागल मालदीव में अपने हनीमून पर थे. उन्होंने वहां से एक बढ़कर एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने बिकिनी में कई तसवीरें शेयर की थी.

shraddha arya | instagram

श्रद्धा और राहुल 16 नवंबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी में उनके कुंडली भाग्य के को-स्टार्स अंजुम फकीह और सुप्रिया शुक्ला, बालिका वधू अभिनेता शशांक व्यास और कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

shraddha arya | instagram