श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर मलिंगा ने सोशल मीडिया के सहारे अपने संन्यास की घोषणा की.
संन्यास की घोषणा के साथ ही मलिंगा के शानदार क्रिकेट करियर का अंत हो गया. मलिंगा अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर काफी चर्चा में रहे और उसी के दम पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर धाक भी जमाया.
मलिंगा ने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में अपने घातक यॉर्कर से बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों का शिकार किया. आईपीएल में मलिंगा ने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, जो अभी तक कायम है.
मलिंगा खेल के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा चर्चा में रहते हैं. मुंबई इंडियंस टीम का लंबे समय तक हिस्सा रहे मलिंगा की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही है. उनकी पत्नी तानिया मिनोली पेरेरा के साथ उनकी पहली मुलाकात बेहद रोमांटिक है.
दरअसल मलिंगा एक ऐडशूट के लिए हिक्कदुवा के होटल में आये थे. उसी दौरान तानिया के साथ उनकी पहली मुलाकात हुई थी, जो उस समय एक कंपनी में इवेंट मैनेजर थीं. पहली ही नजर में मलिंगा तानिया की खूबसूरती में क्लीन बोल्ड हो गये.
दूसरी बार दोनों की मुलाकात गाले के एक होटल में हुई. दोनों ने अपना फोन नंबर शेयर किया. फिर उनके बीच बातचीत का सिलसिला आरंभ हुआ. फिर मलिंगा ने तानिया को प्रपोज किया और इस तरह 22 जनवरी 2010 को शादी कर ली. मलिंगा के दो बच्चे हैं.
हालांकि मलिंगा के हैप्पी फैमिली में एक बार साथी खिलाड़ी थिसारा परेरा के साथ विवाद बढ़ गया था. विवाद की वजह पत्नी तानिया बनी. दरअसल तानिया ने थिसारा पर आरोप लगाया था कि श्रीलंकाई टीम में जगह बनाने के लिए देश के खेल मंत्री से मिले थे. जिसके जवाब में परेरा ने भी सोशल मीडिया पर उसका करारा जवाब दिया था.