First Flying Car Approved In America: जल्द ही बाजार में आपको ऐसी कार भी देखने को मिल सकती है, जो सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ने के साथ हवा में उड़ान भी भर सकेगी.
| terrafugia
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एक ऐसी कार को मंजूरी दे दी है, जो 160 की स्पीड से आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है.
| terrafugia
इस उड़ने वाली कार (Flying Car) को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसमें 2 लोग बैठ सकते हैं और इसे अगले साल बाजार में लांच किया जा सकता है.
| terrafugia
इस कार का वजन 590 किलोग्राम है और ये सिर्फ 1 मिनट के अंदर उड़ान भरने में सक्षम है.
| terrafugia
हवा में उड़ान भरने वाली यह कार इतनी पोर्टेबल है कि आसानी से घर में पार्क भी हो जाएगी. इसमें 27 फुट चौड़ा पंखा लगा है, जो फोल्डेबल है.
| terrafugia
अमेरिका में स्थित टेराफुजिया ट्रांजिशन कंपनी कंपनी का मालिकाना हक चीनी कंपनी Geely के पास है. कंपनी कई तरह की फ्लाइंग कार तैयार करने की कोशिश कर रही है.
| terrafugia
कार को रोडेबल एयरक्राफ्ट कैटेगरी में स्पेशल लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट के तौर पर मंजूरी मिली है. जल्द ही इसे सड़क पर चलने की भी मंजूरी मिल जाएगी.
| terrafugia