Samsung ने भारत में 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Galaxy F62 को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है. Galaxy F सीरीज के इस हैंडसेट को सबसे पहले सैमसंग ने अपने ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया है.
| samsung
Samsung के इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये, वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.
| samsung
Galaxy F62 फोन की बिक्री सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा जियो स्टोर पर 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
| samsung
Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है. फोन में कंपनी का एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर मौजूद है.
| samsung
Galaxy F62 में 64 + 12 + 5 + 5 MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
| samsung
नया गैलेक्सी हैंडसेट एंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 के साथ आता है. फोन का वजन 218 ग्राम और डाइमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 मिलीमीटर है.
| samsung
Samsung का 7,000mAh बैटरी वाला यह दूसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले भी कंपनी ने 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन Galaxy M51 पेश किया था.
| samsung