बाहर गिरे बिजली और आप हों कार के अंदर तो जान बचाने के लिए करें यह काम

Author: Vikash Kumar Upadhyay

21 June 2024

बारिश के मौसम में कार से बाहर निकलना थोड़ा कठिन काम हो जाता है. 

ऐसे में आज हम आपको एक सेफ्टी टिप्स देने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने इमरजेंसी कार्यों को करने के कार से बारिश के मौसम में भी बाहर निकल सकते हैं. 

जब भी आप अपने कार से बाहर निकलते हैं और अचानक से बारिश हो जाती है तो आपको जल्द ही कार के हर विंडो को बंद कर लेनी चाहिए.

इसके साथ ही कार के शीशे को भी लॉक कर लेनी चाहिए.

जिससे आप सुरक्षित रह पाएंगे.  ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के समय यदि बिजली गिरती है तो बिजली में मौजूद चार्ज कार के बहरी सर्फेस पर ही रह जाएगा.

अगर आपने बारिश के समय में विंडो को नहीं लॉक किया तो कार के कई पार्टस मेटल के बने होते हैं.

और मेटल बिजली को आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पास करा सकता है.