लियोनेल मेसी (Lionel Messi ) दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर हैं. जिनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. 21 साल तक बार्सिलोना की ओर से फुटबॉल खेलने वाले मेसी की लोकप्रियता चरम पर है. इसका अंदाजा इसी से आप लगा सकते हैं कि उनकी आंसू की एक-एक बूंद भी करोड़ों में बिक रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों बार्सिलोना का 21 साल पुराना साथ छूटने पर मेसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोये थे. मीडिया के साथ बात करते हुए मेसी काफी भावुक हो गये थे.
मेसी अपने आंसू नहीं रोक पाये. जब मेसी बार्सिलोना के लिए आखिरी आंसू बहा रहे थे, तो वहां उनकी पार्टनर भी मौजूद थीं, जिसने भावुक हो रहे मेसी को सहारा दिया.
लेकिन अरबों की कमाई करने वाले मेसी उस समय जिस टिशू पेपर से अपने आंसू पोछे थे, अब उसकी बोली करोड़ों में लग रही है. रिपोर्ट के अनुसार मेसी ने जिस टिशू पेपर से अपने आंसू पोछे थे, वो अब 7.43 करोड़ रुपये में ऑनलाइन बिक रहे हैं.
अर्जेंटीना की मीडिया 'मिशनेस ऑनलाइन' की रिपोर्ट को अगर सही मानें तो, मेसी द्वारा इस्तेमाल किये गये टिशू पेपर को एक व्यक्ति ने सहेज कर एक प्लास्टिक में रखकर उसे ऑनलाइन बेच रहा है. जिसकी कीमत 7.43 करोड़ रुपये रखे गये हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मेसी और बार्सिलोना के बीच 21 साल का साथ छूट गया. बार्सिलोना ने आर्थिक कारण का हवाला देते हुए मेसी के कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया. जिसके बाद मेसी पेरिस सेंट जर्मेन फुटबॉल क्लब के साथ नया करार कर लिया है.
अब मेसी को सलाना करीब 3 अरब रुपये की सैलरी मिलेगी. इधर खबर ये है कि मेसी अपने बच्चों और पत्नी के साथ पेरिस के जिए होटल में ठहरे हैं, उसके एक रात की कीमत 17.5 लाख रुपये है.