Lionel Messi के आंसू की कीमत करोड़ों में, जिस टिशू पेपर से आंखें पोछी उसकी हो रही ऑनलाइन नीलामी

Prabhat khabar Digital

logo_app

लियोनेल मेसी (Lionel Messi ) दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर हैं. जिनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. 21 साल तक बार्सिलोना की ओर से फुटबॉल खेलने वाले मेसी की लोकप्रियता चरम पर है. इसका अंदाजा इसी से आप लगा सकते हैं कि उनकी आंसू की एक-एक बूंद भी करोड़ों में बिक रहे हैं.

| twitter

logo_app

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों बार्सिलोना का 21 साल पुराना साथ छूटने पर मेसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोये थे. मीडिया के साथ बात करते हुए मेसी काफी भावुक हो गये थे.

| twitter

logo_app

मेसी अपने आंसू नहीं रोक पाये. जब मेसी बार्सिलोना के लिए आखिरी आंसू बहा रहे थे, तो वहां उनकी पार्टनर भी मौजूद थीं, जिसने भावुक हो रहे मेसी को सहारा दिया.

| twitter

लेकिन अरबों की कमाई करने वाले मेसी उस समय जिस टिशू पेपर से अपने आंसू पोछे थे, अब उसकी बोली करोड़ों में लग रही है. रिपोर्ट के अनुसार मेसी ने जिस टिशू पेपर से अपने आंसू पोछे थे, वो अब 7.43 करोड़ रुपये में ऑनलाइन बिक रहे हैं.

| twitter

अर्जेंटीना की मीडिया 'मिशनेस ऑनलाइन' की रिपोर्ट को अगर सही मानें तो, मेसी द्वारा इस्तेमाल किये गये टिशू पेपर को एक व्यक्ति ने सहेज कर एक प्लास्टिक में रखकर उसे ऑनलाइन बेच रहा है. जिसकी कीमत 7.43 करोड़ रुपये रखे गये हैं.

| twitter

गौरतलब है कि पिछले दिनों मेसी और बार्सिलोना के बीच 21 साल का साथ छूट गया. बार्सिलोना ने आर्थिक कारण का हवाला देते हुए मेसी के कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया. जिसके बाद मेसी पेरिस सेंट जर्मेन फुटबॉल क्लब के साथ नया करार कर लिया है.

| twitter

अब मेसी को सलाना करीब 3 अरब रुपये की सैलरी मिलेगी. इधर खबर ये है कि मेसी अपने बच्चों और पत्नी के साथ पेरिस के जिए होटल में ठहरे हैं, उसके एक रात की कीमत 17.5 लाख रुपये है.

| twitter