Lok Sabha Election 2024 सबसे महंगा चुनाव, 1.35 लाख करोड़ खर्च, जानें आपके वोट की कीमत
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आयी है. पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह दुनिया का सबसे महंगा चुनाव बन गया है.
सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने अपनी रिपोर्ट में लोकसभा चुनाव 2024 में एक भारतीय वोट की कीमत को लेकर भी चौंकानेवाला आंकड़ा पेश किया है.
2024 के आम चुनाव में 1.35 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का हैरतअंगेज आंकड़ा सामने आया है. यह पिछले लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60,000 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है.
यह आंकड़ा 2020 के अमेरिकी चुनावों में खर्च हुए 1.20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस रिपोर्ट में भारत में एक वोट की कीमत 1,400 रुपये तक बतायी गई है.
चुनाव आयोग ने जो खर्च की सीमा तय की है, उसके मुताबिक सांसदी का उम्मीदवार 95 लाख रुपये तक और विधायकी का उम्मीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है.
राजनीतिक दलों द्वारा खर्च की सीमा नहीं है. उम्मीदवार पर व्यय सीमा तब लागू होती है जब वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हैं. इसमें सार्वजनिक बैठक, रैली, विज्ञापन और परिवहन खर्च शामिल होते हैं.
बता दें कि 1951-52 में पहले आम चुनाव के दौरान, उम्मीदवार 25 हजार रुपये खर्च कर सकते थे. यह सीमा अब 300 गुना बढ़कर 95 लाख रुपये हो गई है. कुल मिलाकर चुनाव खर्च भी बढ़ गया है.