कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

राहुल ने नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने से करीब घंटा भर पहले अपना पर्चा भरा.

रायबरेली पिछले दो दशक से उनकी मां सोनिया गांधी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है.

नामांकन पत्र दाखिल करते समय राहुल के साथ सोनिया, खरगे और प्रियंका गांधी मौजूद थीं.

राहुल गांधी 2019 में अमेठी सीट से चुनाव हार गये थे, लेकिन केरल की वायनाड सीट से जीते थे.

नामांकन के बाद राहुल ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया.

राहुल ने लिखा की रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था.

राहुल ने लिखा कि मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है.