सीएम केजरीवाल ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में रोड शो किया.
सीएम केजरीवाल ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में रोड शो किया.
यदि लोग AAP को चुनेंगे, तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा,बोले केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 25 मई को लोग आम आदमी पार्टी वोट दें.
केजरीवाल ने कहा मुझे 20 दिन बाद वापस जेल जाना है. यदि आप झाड़ू को
चुनेंगे तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं. उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना है.
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी है.
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्योंकि मैंने आपके लिए काम किया.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन के टीके 15 दिन तक उपलब्ध नहीं कराये गये.
केजरीवाल ने लोगों से सोमनाथ भारती के लिए वोट की अपील की.
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा.
Read Next
सदगुरु की कही गई ये बातें बताएंगी आप को जीवन का असली मतलब