LPG सिलेंडर 69 रुपये सस्ता, एटीएफ के दाम में 6.5 फीसदी कटौती

तेल बेचने वाली सरकारी कंपनियों ने शनिवार को रसोई बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली गैस एलपीजी के सिलेंडरों की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है. 

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियों ने फिलहाल एलपीजी के कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 69 रुपये घटाकर 1,676 रुपये कर दी.

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक मई को 19 रुपये तथा एक अप्रैल को 30.5 रुपये की कटौती की गई थी.

हालांकि, घरेलू इस्तेमाल में आने वाली 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर ही रहेगी. 

इसके साथ ही, इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में कटौती की है. 

तेल कंपनियों ने एटीएफ की कीमत में 6.5 फीसदी की कटौती की है. इसी के साथ दिल्ली में एटीएफ की कीमत 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर (6.5 प्रतिशत) घटकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई.