30 करोड़ घरों की रसोई को रोशन कर रही है LPG, जानिए कब हुई थी इसकी खोज

30 करोड़ घरों की रसोई को रोशन कर रही है LPG, जानिए कब हुई थी इसकी खोज

07th June, 2024

आज एलपीजी दिवस मनाया जा रहा है.

 एलपीजी दिवस के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 7 जून को  LPG दिवस मनाया जाता है.

एलपीजी मानने का उद्देश्य उद्योग से परे अन्य लोगों में भी एलपीजी के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

LPG गैस का आविष्कार कब हुआ था?

तरल पेट्रोलियम गैस की खोज 1912 में डॉ. वाल्टर स्नेलिंग ने की थी.

LPG का पूरा नाम क्या है?

 एलपीजी का पूरा नाम "लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस" (Liquefied Petroleum Gas) है.

क्या है LPG गैस

यह एक ज्वलनशील हाइड्रोकार्बन गैस मिश्रण है जिसका मुख्य रूप से उपयोग ईंधन के रूप में होता है. इसमें मुख्यत: ब्यूटेन और प्रोपेन गैसें होती हैं.

एलपीजी एक साफ और कुशल ऊर्जा स्रोत है. इस वजह से यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर माना जाता है।