Lucknow Haunted Places: भूतों से लगता है डर तो लखनऊ की इन जगहों से रात में भूलकर भी न गुजरना

Shweta Pandey

logo_app

Lucknow Haunted Place: यूपी की राजधानी लखनऊ में कई ऐसी जगहें हैं जिसे भूतिया कहा गया है. आइए जानते हैं लखनऊ में हॉन्टेड जगह कहां है.

भूत | social media

logo_app

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल को भूतिया जगह माना जाता है. यह भी सुना गया है कि इस अस्पताल में भूत डॉक्टर बनकर मरीजों का ऑपरेशन करते थे. इसके बारे में एक कहानी भी है

भूत | social media

logo_app

बलरामपुर अस्पताल

एक महिला का ऑपरेशन होना था लेकिन उस समय हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. एक डॉक्टर को बुलाया भी गया.

भूतिया | social media

जब डॉक्टर मरीज महिला के पास पहुंचा तो देखकर हैरान रह गया. क्योंकि महिला का ऑपरेशन हो चुका है. उस महिला का ऑपरेशन किसने किया किसी को पता नहीं चल पाया.

Haunted | social media

सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक ओइल हाउस है. कहा जाता है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारी को यह जगह रहने के लिए दिया गया. जहां उनके बेटे का शव कुएं मिला. तभी से इस जगह को भूतिया कहा जाता है.

भूतिया जगह | social media

ओइल हाउस

लखनऊ में मौजूद रेलवे क्वार्टर को भूतिया कहा जाता है. इसके बारे में कहानी है कि एक इंजीनियर की शादी एक खूबसूरत लड़की से हुई थी. जो एक अंग्रेज अधिकारी के प्रेम में पड़ गई.

भूत | social media

रेलवे क्वार्टर

एक दिन इंजीनियर ने अपनी पत्नी को उस अधिकारी के साथ देख लिया और गुस्से में उसने अधिकारी की हत्या कर दी.

भूतिया जगह | social media

इसके बाद वह खुद भी आत्महत्या कर लिया. आज भी कुछ लोग क्वार्टर में आत्मा की मौजूदगी को महसूस किए हैं.

भूतिया | social media

सिकंदर बाग सबसे भूतिया जगह माना जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात यहां अजीबो गरीब चीज देखने को मिलती है.

भूतिया | social media

सिकंदर बाग

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/best-place-to-visit-in-nainital-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

भूतिया जगह | social media