मधुबाला फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने दिखाई अपनी बेटी की झलक

Author: Divya Keshri

23/December/2024

मधुबाला फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी 22 अक्टूबर को मां बनी थी.

दृष्टि ने एक बेटी को जन्म दिया है और उसका नाम लीला रखा है.

दृष्टि प्रेग्नेंसी के वक्त फैंस से प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियेंस शेयर करती रहती थी.

दृष्टि आखिरी बार वेब सीरीज दुरंगा में नजर आयी थी.

एक्ट्रेस दिल मिल गए, गीत-हुई सबसे पराई, मधुबाला जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

दृष्टि इस वीडियो में बेहद हसीन लग रही है.

'मधुबाला' सीरियल से एक्ट्रेस को काफी लोकप्रियता मिली थी.

इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Also Read क्रिश्चियन रीति-रिवाज से कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड संग की शादी, सरेआम पति को किया KISS

Medium Brush Stroke