Mothers Day 2021: माधुरी दीक्षित से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स ने शेयर की मां के साथ अनसीन फोटो

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने तसवीर शेयर कर लिखा, सभी मांओं को हैप्पीयपी मदर्स डे !! मैं आप सभी के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं.

| instagram

logo_app

माधुरी दीक्षित ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है आई और मैंने इसे अभी भी हर दिन जारी रखा है.'

| instagram

logo_app

प्रीति जिंटा ने मां के साथ फोटो शेयर कर लिखा, खुशी वो है जब आप अपने मां के चेहरे पर हंसी देखते है, मेरी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं. मेरी मोरल सपोर्ट बनेन के लिए धन्यवाद मां.

| instagram

रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी मां नीतू के साथ तसवीर शेयर कर लिखा, मैं एक मजबूत महिला हूं क्योंकि एक मजबूत महिला ने ही मुझे पाला है. मदर्स डे की बधाई मेरी आयरन लेडी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.

| instagram

रवीना टंडन ने अपनी मां और बेटियों के साथ की तस्वीर पोस्ट की है. सभी मांओं को सलाम कहा है.

| instagram

करिश्मा कपूर ने अपनी मां औऱ करीना कपूर के साथ तसवीर पोस्ट कर मदर्स डे की बधाई दी.

| instagram

मलाइका अरोड़ा ने ये प्यारी से तसवीर पोस्ट कर मां को विश किया.

| instagram

कियारा आडवाणी ने इस खूबसूरत फोटो के साथ अपनी मां को विश किया.

| instagram