महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

रांची में रातभर हिरनी जैसी नाचती रही महिंद्रा थार 5-डोर, आपने देखा क्या?

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

महिंद्रा थार 5-डोर की झारखंड की राजधानी रांची की सड़कों पर रात में टेस्टिंग की गई. 

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

इसकी तीन यूनिट को रांची के बीचोंबीच टेस्टिंग के दौरान देखा गया. रात में इसकी टेस्टिंग की गई. 

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया है, जिसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अनुराग अजितालय नाम यूजर ने पोस्ट किया है. 

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

कंपनी ने इसे एडीएएस और लेन-कीप असिस्ट तकनीक से लैस कर दिया है. इसके इंटीरियर में एडीएएस और लेन-कीप असिस्ट तकनीक को जोड़ा गया है.

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

महिंद्रा की अपकमिंग ऑफ-रोड एसयूवी थार 5-डोर में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और एलईडी टेललाइट्स मिल सकता है. 

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

मनोरंजन के लिए इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ और रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिए जा सकते हैं.

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

महिंद्रा थार 5-डोर में इसके 3-डोर वाले मॉडल की तरह 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन पेश किया जा सकता है. 

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

लॉन्चिंग के बाद एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. 

महिंद्रा थार 5-डोर

Burst

देखें वीडियो