महेंद्रा थार का सपना हर युवा देखता है. इस कार की डिमांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई जगहों पर थार की वेटिंग 12 महीनों तक की है.
| file
इतनी वेटिंग के बाद भी महेंद्र की थार हर महीने बुक हो रही है. ग्राहकों को थार घर लाने में लंबा इतंजार करना पड़ रहा है इसके बावजूद भी इस कार की डिमांड सबसे ज्यादा है.
| file
Hyundai Creta भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. इसकी कीमत, शानदार टूल्स और इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन्स हैं. इस कार की वेटिंग नौ महीने की है.
| file
मारुति की एर्टिगा की मांग भी ज्यादा हैपेट्रोल-ऑपरेटेड वेरिएंट के लिए, नए खरीदारों को तीन महीने से सात महीने के बीच कहीं भी इंतजार करना होगा
| file
कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ इंडिया की डिमांड भी बढ़ी है. किआ क्रॉसओवर में बहुत कुछ है, ट्रांसमिशन विकल्प, बहुत सारे फीचर्स और टूल्स. सोनेट के लिए वेटिंग पीरियड वर्तमान में पांच महीने तक है.
| file
निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी, मैग्नाइट, भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सफल मॉडल रहा है. नए खरीदारों को इसके लिए सात महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.
| file