IRCTC: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आए दिन आईआरसीटीसी टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको फ्लाइट द्वारा भुवनेश्वर, कोणार्क, पुरी, नंदनकानन और चिल्का की सैर कराया जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
फ्लाइट | फोटो-सोशल मीडिया
इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 फरवरी 2024 से लेकर 7 फरवरी तक है. जो यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू हो रही है.
पर्यटक | फोटो-सोशल मीडिया
आईआरसीसीटी अपने इस टूर में आपको नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, सूर्य मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, धौली स्तूप, कोणार्क डांस फेस्टिवल, लिंगराज मंदिर घुमाएगा.
| फोटो-सोशल मीडिया
इस टूर पैकज का नाम Temple Tour Of Puri (NLA89A). जिसमें आपको 4 रात और 5 दिन यहां घूमने का मौका मिलेगा.
होटल रूम | फोटो-सोशल मीडिया
इस पैकज की खासियत यह है कि इसमें आपको होटल में ठहरने, ब्रेकफास्ट और डिनर आदि की भी सुविधा दी जा रही है.
होटल रूम | फोटो-सोशल मीडिया
इस टूर पैकेज से अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 50,500 रुपए देना होगा.
ट्रैवल बजट | फोटो-सोशल मीडिया
तीन लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको 37,100 रुपए किराया देना होगा.
ट्रैवल बजट | फोटो-सोशल मीडिया
जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति के अनुसार 39,400 रुपय ही खर्च देना होगा.
ट्रैवल | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/cheapest-kerala-special-tour-packages-know-the-fare-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
IRCTC | फोटो-सोशल मीडिया