Black Section Separator
आजकल बहुत से लोग बहुत कम
उम्र में ही बुढ़ापे के लक्षणों
का सामना कर रहे हैं.
Black Section Separator
बुढ़ापे को तो कोई रोक नहीं सकता लेकिन बुढ़ापे के लक्षणों को समय से पहले आने से इन तरीकों से जरूर रोका जा सकता है.
Black Section Separator
सबसे पहले अपने दिन की शुरूआत 2 चम्मच शहद और एक गिलास निम्बू पानी के
साथ के साथ करें
Black Section Separator
रोज 30 मिनट के लिए मॉर्निंग वॉक पर जाएं.
Black Section Separator
मॉर्निंग वाक से लौटने के बाद, एक फल या 200 mg
सब्जी
का रस लें. इससे आपके मेटाबॉलिज्म में तेजी लाने में मदद मिलेगी
Black Section Separator
नाश्ते में ताजा मौसमी फल लें, जिसमें सूखे अंजीर हो, जिसे रात भर पानी में भिगोकर रखा गया हो.
Black Section Separator
दोपहर के भोजन के लिए आप सलाद, स्प्राउट्स और हरी चटनी का सेवन कर सकते हैं.
Black Section Separator
लगभग 3 बजे 200 मिलीलीटर फल या सब्जी का रस लें.
Black Section Separator
शाम 5 बजे एक और फल खाएं और कोशिश करें रात का खाना 8 बजे तक हो जाए.
Black Section Separator
ध्यान रहे आपके डिनर में पानी में भिगोए हुए 100 ग्राम बादाम, काजू, अखरोट, नारियल और मूंगफली शामिल होने चाहिए
Black Section Separator
यदि आपको भोजन के बीच भूख लगी हो तो एक केला या कुछ स्प्राउट्स या कुछ अन्य सब्जियों का सेवन कर सकते हैं
Black Section Separator
खाने में प्रोटीन का खास ध्यान रखें इससे ताकत और ऊर्जा मिलती है. इसके लिए खाने में अंडे, चिकन, मीट, पनीर, प्लांट बेस्ड प्रोटीन वाली चीजें शामिल करें.
Black Section Separator
अपने डेली रूटीन में कैल्शियम की कमी न होने दें. इसके लिए तिल के बीज, पत्तेदार हरी सब्जियां, संतरे, ब्रोकोली, और दूध, दही का खूब सेवन करें.
ये भी पढ़ें
Learn more