Maruti Suzuki ने 1.81 लाख पेट्रोल गाड़ियों की जांच के लिए मंगायी वापस, ...जानें किन-किन गाड़ियों को मंगाया?

Prabhat khabar Digital

नवंबर के पहले सप्ताह से दूर की जायेंगी खामियां

Maruti Suzuki ने शुक्रवार को पेट्रोल वेरिएंट के 1.81 लाख गाड़ियों की संभावित जांच और खामियों को दूर करने के लिए वापस मंगाया है. गाड़ियों की जांच और खामियों को दूर करने का काम नवंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा.

Maruti Suzuki Ciaz | Maruti Suzuki

कंपनी ने मंगायी Ciaz, Ertiga, Vitara Brezza, S-Cross और XL6 के पेट्रोल वर्जन की गाड़ियां

Maruti Suzuki ने Ciaz, Ertiga, Vitara Brezza, S-Cross और XL6 के पेट्रोल वेरिएंट की गाड़ियों को वापस मंगाया है, जो चार मई, 2018 से 27 अक्टूबर, 2020 के बीच निर्मित हैं. इन गाड़ियों की संख्या करीब 181,754 है.

Maruti Suzuki Vitara Brezza | Maruti Suzuki

मोटर जेनरेटर यूनिट के इंस्पेक्शन/रिप्लेसमेंट के लिए मंगायी गाड़ियां

Maruti Suzuki ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि, ''ग्राहकों के हित में, मारुति सुजुकी ने मोटर जेनरेटर यूनिट के इंस्पेक्शन/रिप्लेसमेंट के लिए प्रभावित वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है. साथ ही प्रभावित वाहन मालिकों को मारुति सुजुकी के वर्कप्लेस से एक मैसेज प्राप्त होगा.''

Maruti Suzuki Ertiga | Maruti Suzuki

विश्वस्तर पर संभावित खामियों में सुधार के लिए मंगायी जाती हैं गाड़ियां

Maruti Suzuki की इन गाड़ियों की जांच और खामियों को दूर करने का काम नवंबर 2021 के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि रिकॉल कैंपेन विश्वस्तर पर संभावित खामियों को सुधारने के लिए चलाया जाता है.

Maruti Suzuki S-Cross | Maruti Suzuki

Maruti Suzuki ने ग्राहकों को दी सलाह

Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वाहन मालिक बारिश के दिनों में जलजमाव वाले इलाकों में गाड़ी चलाने से बचें. साथ ही कंपनी ने वाहन मालिकों से गाड़ियों के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर सीधे पानी का छिड़काव से बचने का अनुरोध किया है.

Maruti Suzuki XL6 | Maruti Suzuki

कंपनी के वेबसाइट पर 'Imp Customer Info' सेक्शन में दें सूचना

Maruti Suzuki ने कहा है कि ग्राहक अर्टिगा और विटारा ब्रेजा के लिए <a href="https://www.marutisuzuki.com/">maruti suzuki</a> और सियाज, XL6 और एस-क्रॉस के लिए <a href="https://www.nexaexperience.com/">nexa</a> के वेबसाइट पर 'Imp Customer Info' सेक्शन में वाहन का चेसिस नंबर, 14 अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक नंबर भरें.

Nexa | Maruti Suzuki

चेसिस नंबर से पता चलेगा कि खामियां हैं या नहीं

चेसिस नंबर गाड़ियों की ID होती है. गाड़ी के चालान और रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट में भी जानकरी होती है. इससे यह पता लगाया जायेगा कि ग्राहकों की इन पेट्रोल गाड़ियों की संभावित जांच या खामियों को दूर करने की जरूरत है या नहीं.

Maruti Suzuki | Maruti Suzuki