मारुति सुजुकी की गाड़ियां अपनी वाजिब कीमत, आसान रखरखाव और बेहतर माइलेज की वजह से देशभर में पसंद की जाती हैं. आप कहीं भी जाएं, कोई न कोई मारुति कार आपको हर शहर, हर गली-चौराहे पर मिल जाएगी.
| msil
मारुति की कारों में स्विफ्ट ने पिछले 16 साल से देश के लोगों का बहुत प्यार पाया है. लॉन्च से लेकर अब तक इस कार के ग्राहक तेजी से बढ़े हैं. अब इस कार ने भारतीय बाजार में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है.
| msil
Maruti Suzuki Swift का प्रीमियम हैचकबैक सेगमेंट में दबदबा है और यह पिछले 16 वर्षों में और मजबूत हुआ है. मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय बाजार में इस पॉपुलर कार की 25 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच डाली है.
| msil
मारुति स्विफ्ट ने 16 वर्षों के सफर में 25 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड और लोगों का विश्वास दर्शाता है. अगस्त 2021 में मारुति स्विफ्ट की कुल 12,483 यूनिट्स बिकी.
| msil
मारुति सुजुकी की नयी स्विफ्ट में ज्यादा माइलेज मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, मैनुअल गियरबॉक्स वाला इंजन 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर, वहीं एजीएस ट्रांसमिशन वाला इंजन 23.76 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा.
| msil
New Swift 2021 आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी, नेक्स्ट-जेनरेशन के-सीरीज 1.2-लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन से लैस है. यह 6000 rpm पर अधिकतम 66KW पावर जेनरेट करता है. इसके साथ मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है.
| msil
2021 मारुति स्विफ्ट में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, क्रोम स्ट्रिप, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ, नये अलॉय व्हील्स, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रियर व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप, तीन डुअल टोन पेंट ऑप्शंस मिलेंगे. दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,85,000 रुपये है.
| msil