Maruti Suzuki ने भारत में अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है.
| maruti suzuki
Maruti Swift कार की कीमत 5.73 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
| maruti suzuki
नयी Maruti Swift कुल 5 वेरिएंट्स में आयी है, जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI+ और ZXI+ डुअल टोन शामिल हैं.
| maruti suzuki
Maruti ने बड़े आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कुछ बदलाव किये हैं जो इसे पिछले मॉडल से अलग करते हैं.
| maruti suzuki
यह Maruti Swift का नया फेसलिफ्ट मॉडल है, इसमें कंपनी ने कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और इंजन में बदलाव किया है.
| maruti suzuki
नयी Maruti Swift के फ्रंट में कंपनी ने क्रोम स्ट्रिप के साथ सिंगल पीस ग्रिल दिया है. कार में ब्लैक रूफ और नये डिजाइन का एलॉय व्हील दिया गया है. बाकी सब मौजूदा मॉडल जैसा ही है.
| maruti suzuki
मारुति स्विफ्ट की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm और ऊंचाई 1530 mm है. व्हीलबेस 2450 mm है.
| maruti suzuki
268 लीटर की क्षमता के बूट स्पेस वाली इस कार का कुल वजन 1315 किलोग्राम है. इस कार में कंपनी ने 37 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है.
| maruti suzuki
नयी स्विफ्ट में स्मार्टप्ले स्टूडियो, कलर्ड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
| maruti suzuki
नयी Maruti Swift में Maruti Dzire वाला 1.2 लीटर की क्षमता का नया दमदार K12N पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
| maruti suzuki
कंपनी का दावा है कि इस कार का मैनुअल वेरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर और AGS ट्रांसमिशन वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है.
| maruti suzuki
नयी Maruti Swift ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर्स से लैस है.
| maruti suzuki