झारखंड में वित्त मंत्री के पास सबसे कम बजट, CM के पास सबसे ज्यादा
Author: Mithilesh Jha
30/November/2024
राधा कृष्ण किशोर वित्त योजना विकास व संसदीय कार्य मंत्री हैं. उनके विभाग का बजट मात्र 327 करोड़ है.
राजस्व निबंधन एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा 365 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं.
चमरा लिंडा एसटी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं. उनका बजट 2,481 करोड़ है.
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के मंत्रालय का बजट 1335 करोड़ रुपए है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के विभाग का बजट 6278.90 करोड़ रुपए है.
स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा मंत्री इरफान अंसारी 8857.75 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं.
जल संसाधन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन का बजट 1564.55 करोड़ रुपए है.
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय के विभाग का बजट हेमंत सोरेन के बाद सबसे बड़ा 13702 करोड़ है.
पेयजल स्वच्छता एवं उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद का बजट 4205 करोड़ रुपए है.
नगर विकास, उच्च तकनीकी शिक्षा, पर्यटन एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार का बजट 3940 करोड़ रुपए है.
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का बजट 4026 करोड़ रुपए है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास सबसे अधिक 23,890.5 करोड़ रुपए का बजट है. विभाग भी सबसे अधिक हैं.
Also Read
विधायक बनने के बाद एक्शन में हेमंत सोरेन की कल्पना
Also Read
विधायक बनने के बाद एक्शन में हेमंत सोरेन की कल्पना
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें