मायावती की माया, हाथ में त्रिशूल और हाथी थामकर ब्राह्मणों को साधने की कोशिश

Prabhat khabar Digital

logo_app

प्रबुद्ध सम्मेलन में मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले किये. उन्होंने कहा कि बसपा की सत्ता में वापसी दलित-ब्राह्मण से ही संभव है.

| PTI

logo_app

बसपा प्रमुख मायावती ने ब्राह्मणों को साधने के लिए हाथ में त्रिशूल थामा और कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो ब्राह्मणों के खिलाफ अत्याचार के मामलों की जांच की जायेगी.

| PTI

logo_app

ब्राह्मणों को साधने के लिए पार्टी द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के पहले चरण के समापन पर मायावती ने सपा और भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने दलितों और ब्राह्मणों के वोट के लिए उन्हें बरगलाया लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया

| PTI

मायावती ने एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग पर भरोसा दिखाया है और उनके निर्देश पर बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने ब्राह्मण समाज को साधने के लिए अयोध्या से प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत की है.

| PTI

मायावती ने कहा कि बसपा के शासनकाल में दलित और ब्राह्मण समाज के कल्याण और सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी गई थी और इसी बात को हम फिर से लागू करके दिखायेंगे.

| PTI

मायावती ने ब्राह्मणों को चुनावों में बड़ी संख्या में टिकट देने का वादा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बसपा सत्ता में आयी तो तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जायेगा.

| PTI