नए साल में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, शादी सीजन में बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

Contributor

मेहंदी डिजाइन का भी एक अलग ट्रेंड होता है. किसी को भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद होता है तो वहीं किसी की प्रेफरेंस अरेबिक मेहंदी होती है. शादी सीजन शुरू होने से पहले हम आपके लिए लाए हैं फेमस मेहंदी आर्टिस्ट शिवानी की डिजाइन्स जिसे आप ट्राइ कर सकते हैं. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने यह डिजाइन्स हमारे साथ शेयर की. नए साल में कुछ खास और स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स के लिए देखे ये फोटोज....

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

ये ब्राइडल मेहंदी की डिजाइन्स आप अपनी शादी में ट्राई कर सकती हैं. ये डॉटेड रजवाड़े डिजाइन्स आपके जोड़े के साथ बेहतर जचेंगे.

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

ब्राइडल डिजाइन्स

ये बांह तक के डिजाइन आपके लिए काफी ट्रेंडिंग साबित होंगे. आजकल दुल्हन पूरे हाथ पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. आप इसे ट्राई कर सकती हैं.

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

बांह तक के डिजाइन

फुल हैंड डिजाइन की मेहंदी ब्राइडल की पहली पसंद है. आजकल लड़कियों को भरी हाथ के मेहंदी डिजाइन्स ही पसंद आते हैं.

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

फुल हैंड डिजाइन

आजकल दुल्हनों के बीच इमेज वाली मेहंदी भी काफी पसंद की जा रही है. इसमें एक हाथ में दूल्हा तो दूसरे में दुल्हन की इमेज बना कर मेहंदी लगी होती है.

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

इमेज वाली मेहंदी

सबकी अपनी अलग पसंद होती है. कुछ दुल्हनें अपनी शादी में फूल पत्तियों जैसी बनी डिजाइन वाली मेहंदी लगाना पसंद करती हैं.

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

फूल पत्ती वाली मेहंदी

मंडला और कैरी डिजाइन आजकल लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं. महिलाएं इन दोनों को मिलाकर बनने वाली डिजाइन भी बड़े शौक से लगाती हैं. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

मंडला और कैरी डिजाइन

मेहंदी लगाने के बाद उसका रचना भी बहुत मायने रखता है. इसके लिए आप मेहंदी लगाने के लिए उसमें चाय की पत्ती मिला सकते हैं. इससे रंग बहुत अच्छा चढ़ता है.

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

ऐसे रचेगी मेहंदी

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/tasty-foods-to-try-in-winter-nswF" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

Mehndi Designs | Prabhat Khabar Graphics

महीन लाइन वाली मेहंदी