Mehndi Design: हरियाली तीज पर अपने हाथों में लगाएं ये latest मेहंदी डिजाइन, हाथों की बढ़ जाएगी शोभा

Shradha Chhetry

कल यानि कि 19 अस्त को हरियाली तीज है. जहां कुछ महिलाएं हाथों में मेहंदी लगा चुकी है, वहीं अधिकतर ने नहीं लगाया होगा.

mehndi design | pinterest

Full Hand Mehndi Design

अगर आपने भी मेहंदी नहीं लगाई है तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.

teej mehndi design | pinterest

Arabic Mehndi Design

हरियाली तीज के दिन सोलह श्रंगार करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में मेहंदी के बिना ये श्रंगार बिल्कुल फीका है.

hariyali teej | pinterest

Flower Mehndi Design

माना जाता है कि जिसकी मेहंदी गाढ़ी होती है, उससे उसका पति बेहद प्यार करता है. इतना ही नहीं ये भी माना जाता है कि तीज के दिन मेहंदी लगाने से पति की उम्रं लंबी होती है.

hariyali teej 2023 | pinterest

Simple Mehndi Design

ये मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का दोबारा मिलन हुआ था.

mehndi design 2023 | pinterest

Mehndi Design Back 

इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी व्रत रखती हैं. इस त्योहार के लिए महिलाएं न केवल हाथों में बल्कि पैरों में मेहंदी लगाती है.

hariyali teej mehndi design | pinterest

Mehndi Design for leg

Mehndi tips design: कैसे करें मेहंदी का रंग गाढ़ा, अपनाए ये 7 तरीके, लोग आपसे पूछेंगे टिप्स

hariyali teej | pinterest

Mehndi Designs for hand