Mehndi Design : फेस्टिव सीजन है, हरियाली तीज हो या रक्षा बंधन सजने संवरने की पूरी तैयारी जोरों पर है. बाजार जाकर एक्सपर्ट से मेहंदी लगवाना बहुत बार आसान नहीं होता लेकिन आप घर पर भी सुंदर मेहंदी लगा सकती हैं. इसमे फिंगर टिप्स <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/mehndi-design">मेहंदी डिजाइन</a> देखने में खूबसूरत लगते हैं और लगाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता.
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest
इस तस्वीर में दिख रही डिजाइन बहुत ही आसान है तो आपकी उंगलियों को पूरी तरह से भर देगी
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest
गोल टिकी डिज़ाइन और फूल और पत्तियों से भरी मेहंदी डिज़ाइन (Mehndi Design) उंगलियों को काफी सुंदर लुक देती है.
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest
फुल फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन लगाने से आपको पूरी उंगली कवर करने की जरूरत नहीं है. बस हथेली पर हल्की और सिंपल डिजाइन लगा सकती हैं.
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest
बहुत हैवी डिजाइन लगाने के लिए उंगलियों में जगह नही है तो आप डॉट डिजाइन बना सकती हैं.
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest
इसके अलावा कई तरह के डिजाइन हैं, जिन्हें उंगली के आगे और पीछे की तरफ अप्लाई कर सकती हैं.
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest
डॉट्स, लाइन्स और कर्व्स की मदद से कई तरह के डिजाइन लगाकर पूरी उंगली को कवर कर सकती हैं.
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest
Mehndi tips design: कैसे करें मेहंदी का रंग गाढ़ा, अपनाए ये 7 तरीके, लोग आपसे पूछेंगे टिप्स
मेहंदी डिज़ाइन | pinterest