Microsoft Affordable Laptop: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इन दिनों किफायती लैपटॉप पर काम कर रही है. आमतौर पर माइक्रोसॉफ्ट के लैपटॉप महंगे होते हैं और इनकी कीमत लाखों रुपये में जाती है.
| microsoft
ऐसे में अगर आप माइक्रोसॉफ्ट का ब्रांडेड लैपटॉप खरीदने की इच्छा रखते हैं, लेकिन महंगे होने की वजह से खरीद नहीं पाते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है.
| microsoft
माइक्रोसॉफ्ट एक किफायती लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इस लैपटॉप को खास तौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा.
| microsoft
विंडोज सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के आनेवाले लैपटॉप का कोड नेम Tenjin है. इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले, Celeron N4120 प्रॉसेसर और 8 जीबी रैम होगी.
| microsoft
इसकी डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल का होगा. कनेक्टिविटी के लिए USB टाईप-A, USB टाईप-C पोर्ट, हेडफोन जैक और बैरल टाइप चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.
| microsoft
माइक्रोसॉफ्ट के किफायती लैपटाॅप की खास बात यह है कि इसे विंडोज 11 SE ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 200 डॉलर से कम रखी जाएगी.
| microsoft