मिस इंडिया से स्टार बनने तक, शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की कहानी

Author: Sahil Sharma

3/December/2024

सोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे.

शादी से पहले हल्दी समारोह में दोनों ने पारंपरिक अंदाज में खूब धूम मचाई और परिवार संग जश्न मनाया.

आंध्र प्रदेश के तेनाली में जन्मीं सोभिता ने 2013 में फेमिना मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता.

मॉडलिंग से शुरू हुआ सफर उन्हें 2016 में फिल्म रमन राघव 2.0 से एक्टिंग में ले आया.

Made in Heaven से सोभिता को स्टारडम मिला. इसके बाद उन्होंने कई हिट प्रोजेक्ट्स में काम किया.

नागा चैतन्य और सोभिता धूलिपाला की कुल संपत्ति 160 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है.

सोभिता की नेटवर्थ 7-10 करोड़ है. वह प्रति प्रोजेक्ट 70 लाख से 1 करोड़ चार्ज करती हैं.