Wrong Transaction : गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में चला गया पैसा, क्या करें ?

Prabhat khabar Digital

अक्सर पेमेंट करते वक्त आप ज्यादा सावधान रहते हैं लेकिन कई बार इतनी सावधानी के बाद भी गलती हो जाती है और पैसा किसी और खाते में चला जाता है

| file

पैसा किसी और खाते में गया और आप परेशान हो जाते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या करें, बैंक के पास जायें. उस व्यक्ति से संपर्क करें या कहां शिकायत करें.

| file

सबसे बड़ा सवाल होता है पैसा वापस कैसे आयेगा. अगर आफका पैसा किसी दूसरे बैंक के अकाउंट में चला गया है तो परेशानी बढ़ जाती है.

| file

ऐसे में आपको सबसे पहले बैंक के मैनेजर से संपर्क करना चाहिए और पूरी बात बतानी चाहिए. साथ ही आपको पैसा ट्रांसफर होने के सबूत भी दिखाने होंगे जैसे कोई स्लिप या ऑनलाइन ट्रांसफर की डिटेल.

| file

आप लिखित या ईमेल के जरिये भी शिकायत कर सकते हैं. बैंक आपके और उस अकाउंट से पैसा लाने के बीच मध्यस्थता की भूमिका में होता है. अगर आपका पैसा उसी बैंक के किसी अकाउंट में गया तो बैंक ट्रांजेक्शन रिवर्सल के लिए रिक्वेस्ट भेजता है.

| file

इससे सात दिनों में आपका पैसा वापस आ जाता है. अगर दूसरे अकाउंट में गया हो तो वहां जाकर आपको आधिकारियों से मुलाकात करनी होगी

| file

अगर आपसी सहमति से पैसा वापस आ गया तो ठीक लेकिन अगर जिसके अकाउंट में पैसा गया हो वो देने से इनकार कर दे, तो आपको उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना पड़ सकता .

| file