दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार पहले पहुंचेगा.

मानसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है.

मौसम विभाग ने कहा, इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, यह जल्दी नहीं है. यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है.

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 वर्षों में केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख में व्यापक रूप से भिन्नता रही है.

आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले साल आठ जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में तीन जून को और 2020 में एक जून को मानसून की शुरुआत हुई थी.

पिछले महीने, आईएमडी ने जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था.