भीषण गर्मी से जूझ रहे मध्य और उत्तर भारत को अब भी मानसून के पहुंचने का इंतजार है.

आईएमडी ने कहा कि मानसून अगले तीन से चार दिनों के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के बिहार और झारखंड में 16-18 जून तक प्रवेश करने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में 20-30 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है.

दिल्ली में 27 जून के आसपास मानसून पहुंचने की उम्मीद है.

बंगाल की खाड़ी में मानसून कमजोर है और इसके वहां से आगे बढ़ने का इंतजार है.