सिक्किम के मंगन जिले में भारी बारिश से तबाही मची है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड हो गया है.

सिक्किम के मंगन जिले की सड़क बारिश की वजह से बह जाने के कारण सैकड़ो पर्यटक फंस गए.

लैंडस्लाइड के कारण फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया. कई जगहों पर राहत बचाव जारी है.

लाचुंग और आसपास के क्षेत्रों से कुल 1225 पर्यटकों को निकाला,उन्हें सड़क मार्ग से मंगन शहर पहुंचाया गया.

भूस्खलन और बारिश से के कारण कम से कम छह लोगों के मारे जाने की भी खबर है.

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर छह हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया था.

मंगन गुरुडोंगमार झील और युंथांग घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है.

Next Story: लद्दाख से झारखंड तक भीषण गर्मी का प्रकोप