IPL में सबसे ज्यादा  Century ठोकने वाले बल्लेबाज चौथे नंबर पर हैं चार

Author: Anant N Shukla

30/November/2024

लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली इनके नाम 252 मैचों में 8 शतक दर्ज हैं

 107 मैचों में 7 शतकों के साथ  जोस बटलर नंबर 2 हैं 

‘यूनिवर्स बॉस’ इस लिस्ट में नंबर 3  क्रिस गेल के नाम 142 मैचों में  6 शतक दर्ज हैं

चौथे स्थान पर चार बल्लेबाज हैं शुभमन गिल ने 103 मैचों में  अपने बेस्ट 129 के साथ  4 शतक ठोंके हैं

स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने 132 मैचों में 4 शतक लगाए हैं

ऑस्ट्रेलियाई शेन वाटसन IPL में  जब तक रहे छाए रहे वाटसन ने 145 मैचों में  शतक का चौका लगाया  

डेविड वार्नर 2025 IPL नीलामी  में नहीं बिके लेकिन इस खब्बू बल्लेबाज ने भी 184 मैचों में 4 शतक लगाए हैं 

संजू सैमसन आजकल इनका ही जलवा हैं संजू ने 168 IPL मैचों में 3 शतक मारे हैं

मि. 360 के बिना लिस्ट अधूरी लगेगी एबी डिविलियर्स ने भी 133 मैचों में 3 शतक जड़े हैं

Next Story: IPL Mega Auction: ‘झारखंड के गेल’ की मुंबई में वापसी, एकमात्र आदिवासी खिलाड़ी का ऋषभ पंत की तरह हुआ था एक्सीडेंट 

Tooltip