Author : Rajneesh Anand
25/June/2024
Sixer King
Sixer King
2007 में पहली बार टी20 फाॅर्मेट का पहला विश्वकप खेला गया, जिसे भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.
2007 से अबतक के विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के 2014 में लगाए गए हैं.
2014 में आयरलैं बनाम नीदरलैंड का मैच बांग्लादेश के सिलहट में खेला गया था, जिस मैच में 30 छक्के जड़े गए थे.
2010 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के मैच में 24 छक्के लगाए गए. यह मैच ब्रिजटाउन में खेला गया था.
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के मैच में 2024 में भी 24 छक्कों का रिकाॅर्ड बना,यह मैच ग्रोस आइलेट में खेला गया.
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान का एक मैच जो 2010 में ग्रोस आइलेट में ही खेला गया था, इस मैच में कुल 22 छक्के लगे थे.
2016 में इग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में वानखेड़े में 22 छक्के जड़े गए थे.