Life & Style

May 16, 2024

अब्दुल कलाम जी की ये बातें करेंगी आप को जीवन में प्रेरित

अब्दुल कलाम जी की ये बातें करेंगी आप को जीवन में प्रेरित

डॉफ्टर ए. पी. जे अब्दुल कलाम जिन्हें मिसाइल मैन के रूप में पूरा विश्व जानता है, उन्होंने भारत को प्रगतिशील बनाने में एक अहम भूमिका निभाई थी.

ऐसे में ये हैं उनकी कही गई कुछ बातें जिनसे आप भी प्रेरणा ले सकते हैं.

इससे पहले की सपने सच हो, आप को सपने देखने होंगे. -ए. पी. जे अब्दुल कलाम

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो. -ए. पी. जे अब्दुल कलाम

सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं जो आप को नींद ही न आने दें. -ए. पी. जे अब्दुल कलाम

जिस दिन आप के सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाएं, उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए हैं. -ए. पी. जे अब्दुल कलाम