मौनी रॉय ने ब्लैक रंग के आउटफिट में लूटी महफिल, फैंस बोले- हॉट नागिन

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी की नागिन मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती है.

mouni roy latest photo | instagram

logo_app

हाल ही में मौनी रॉय ने एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट तसवीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस फोटो में काफी गोर्जियस दिख रही है.

mouni roy in black dress | instagram

logo_app

फोटोज में मौनी सीक्रेट गार्डन में मौजूद है. एक्ट्रेस एक पेड़ के पास एक के बाद एक कई पोजेज दे रही हैं.

mouni roy in garden | instagram

मौनी ने इस दौरान ब्लैक कलर की शार्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनी हुई है. एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

mouni roy poses like killer | instagram

मौनी के फैंस उनकी फोटोज काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, बेहद खूबसूरत. वहीं दूसरे फैन ने लिखा हॉट नागिन

mouni roy marriage rumour | instagram

पिछले दिनों खबरें आ रहीं थीं कि मौनी रॉय शादी करने वाली है. हालांकि अभिनेत्री की ओर से अब तक पुष्टि नहीम हुई है.

mouni roy hot photos | instagram

वर्कफ्रंट की बात करे तो मौनी रॉय जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी.

mouni roy diwali look | instagram