मौनी रॉय ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, सिजलिंग अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Ashish Lata

logo_app

टीवी इंडस्ट्री की नागिन या फिर यूं कहे ब्रह्मास्त्र की जूनून मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते है.

Mouni Roy | Instagram

logo_app

मौनी रॉय की हर एक तसवीर कातिलाना होती है. अपनी स्टाइलस्टेटमेंट को लेकर अदाकारा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.

Mouni Roy | Instagram

logo_app

अब एक बार फिर मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कुछ नयी तसवीरें शेयर की है. इन फोटोज में अदाकारा कतई जहर लग रही है.

Mouni Roy | Instagram

लेटेस्ट फोटोज में मौनी रॉय ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है. जिसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप और खुला बाल रखा हुआ है. उनके इस सिंपल लुक पर फैंस दिल हार बैठे है.

Mouni Roy | Instagram

तसवीरों के देखें तो एक्ट्रेस किसी रेस्टोरेंट में दिखाई दे रही है. फोटोज शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, मेरा फेवरेट कॉर्नर..जो स्काई में है.

Mouni Roy | Instagram

मौनी रॉय की तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ''चांद तुझसे जलन महसूस कर रहा है, क्यूंकि तेरी रोशनी चांदनी को छुपाती है, तू रानी है मेरे दिल की और मेरी मोहब्बत... मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं मेरी खूबसूरत प्यारी परी ..हमेशा खुश रहो''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''कितनी खूबसूरत लग रही हो आप.''

Mouni Roy | Instagram

बता दें मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र में जुनून नामक निगेटिव किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. उनके इंस्टाग्राम पर 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Mouni Roy | Instagram