भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद खिलाड़ी इंग्लैंड से यूएई पहुंचने लगे हैं. इधर करीब एक महीना पहले ही दुबई पहुंचे महेंद्र सिंह धौनी और उनकी टीम मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है. धौनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गये हैं.
एमएस धौनी चेन्नई के कप्तान हैं, लेकिन उन्हें कई बार टीम के मेंटर और कोच के रूप में देखा गया है. 19 सितंबर से शुरू हो रहे मुकाबले से पहले धौनी की तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें धौनी साथी खिलाड़ियों की क्लास लगाते दिख रहे हैं.
धौनी हाथ में बल्ला थामे खिलाड़ियों को कुछ समझाते नजर आ रहे हैं. जबकि तसवीर में रॉबिन उथप्पा और दीपक चाहर के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी बैठे उनकी बातें सुनते हुए दिख रहे हैं.
पहली बार नहीं जब धौनी खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आये हों. धौनी केवल अपनी टीम के खिलाड़ियों को ही टिप्स नहीं देते, बल्कि अन्य टीम के युवा क्रिकेटरों को भी कई बार धौनी टिप्स देते नजर आ चुके हैं.
धौनी को बेस्ट क्रिकेटर के साथ-साथ टॉप रणनीतिकार भी माना जाता है. उनके इसी कौशल को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बीसीसीआई ने उन्हें मेंटर बनाया है. यानी भारत को पहले टी20 वर्ल्ड कप में चैपियन बनने वाले धौनी इस बार कोहली और रवि शास्त्री को अपना अनुभव और सलाह शेयर करते नजर आयेंगे.
प्वाइंट टेबल में चेन्नई की टीम इस समय 7 मुकाबले खेलकर पांच जीत और दो हार के बाद 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. आईपीएल 2021 का पहला चरण धौनी की टीम के लिए काफी अच्छा रहा है. अब माही और उनकी टीम बाकी बचे मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतना चाहेंगे.