MS Dhoni रांची छोड़ इस जगह पर बसने की कर रहे तैयारी ? तैयार हो रहा आलीशान महल, साक्षी ने शेयर की तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद इस समय आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए यूएई में हैं. धौनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी गये हैं.

| instagram

logo_app

यूएई में एमएस धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ‍ 19 सितंबर को पहला मुकाबला खेलना है. धौनी चेन्नई के कप्तान हैं और अपनी टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने के लिए तैयारी में जुट गये हैं.

| instagram

logo_app

महेंद्र सिंह धौनी ने भले की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी लोकप्रियता में जरा भी कमी नहीं आयी है. धौनी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, जिससे उनके फैन्स को उनके बारे में जानकारी लेने में काफी दिक्कत होती है. लेकिन साक्षी बीच-बीच अपने इंस्टाग्राम पेज पर तसवीरें और वीडियो जारी कर फैन्स को धौनी के बारे में जानकारी देती रहती हैं.

| instagram

साक्षी ने कुछ ताजा तसवीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था उनका नया घर. तसवीरें में साफ नजर आ रहा है कि घर अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. बता दें महेंद्र सिंह धौनी रांची में फॉर्म हाउस बनाने के बाद अब मुंबई में एक आलीशान मकान तैयार करा रहे हैं. जिसे कुछ दिनों पहले ही खरीदा था.

| instagram

मुंबई में नये घर खरीदने के बाद में भी जानकारी साक्षी ने ही फैन्स को दिया था. उस समय भी साक्षी ने तसवीर शेयर की थी और जानकारी दिया था कि एमएस धौनी मुंबई में नया घर तैयार करा रहे हैं.

| instagram

मालूम हो धौनी का उनके गृह नगर रांची में शानदार फॉर्म हाउस है, जहां उनके खास डॉगी, घोड़े और उनके नये पुराने गाड़ियों का अच्छा-खास कलेक्शन है. इसके अलावा धौनी रांची के रिंग रोड़ स्थित सेंबो में जैविक खेती भी कर रहे हैं. जहां स्ट्राबेरी से लेकर, गौ पालन तक का काम किया जा रहा है. क्रिकेट से संन्यास के बाद धौनी ने जैविक खेती में भी अपनी अच्छी पहचान बना ली है.

| instagram