आज मुस्लिम समुदाय ताजिया निकालकर क्यों बहाता है अपना खून

इस्लामी साल हिजरी का पहला महीना मुहर्रम होता है और मुहर्रम के महीने की 10 तारीख गम का दिन होता है.

मुहर्रम महीने की 10 तारीख आज है. आज इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए ताजिये निकाले जाते हैं.

आज इमाम हुसैन की सहादत के याद में लोग अखाड़ा और जुलूस निकाल कर खेल करतब दिखाते हैं और अपना खून बहाते है.

आज मुहर्रम को लेकर शहर के इमामबाड़ों को सजाया गया है. इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए आज मातमी जुलूस निकाला जाएगा.

आज के दिन हजरत इमाम हुसैन के अनुयायी खुद को चोट पहुंचाकर इमाम हुसैन की याद में शोक मनाते हैं.

आज देश भर में शिया मुसलमान इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत की याद में मुहर्रम का पर्व मना रहे है.